सोना लगातार दूसरे दिन हुआ महंगा, चांदी की कीमतों में भी आया उछाल

नई दिल्ली  सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन इजाफा देखने को मिला है। मंगलवार के कारोबार में सोने की कीमतों में 25 रुपये की तेजी देखने को...



नई दिल्ली  सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन इजाफा देखने को मिला है। मंगलवार के कारोबार में सोने की कीमतों में 25 रुपये की तेजी देखने को मिली और इसी के साथ सोना 33,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में इस तेजी की वजह मजबूत वैश्विक संकेत रही है।

सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में चांदी 100 रुपये के उछाल के साथ 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई है। आज चांदी की कीमतों में तेजी की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है।

ट्रेडर्स का कहना है कि मजबूत वैश्विक संकेतों के अलावा डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये के कारण स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग के सोने की कीमतों में इजाफा किया है। आज दिन के कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 71 के ऊपर के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सोमवार को सोने की कीमतों में 225 रुपये की तेजी देखने को मिली थी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 25 रुपये के उछाल के साथ 33,125 रुपये और 32,975 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। हालांकि गिन्नी के भाव 25,400 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं। वहीं तैयार चांदी का भाव 100 रुपये के उछाल के साथ 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 304 रुपये की तेजी के साथ 39,921 रुपये प्रति किलोग्राम रही है।


Source : Agency


Related

Featured 9049827118392786468

Post a Comment

emo-but-icon

Subscribe Our Channel

Hot in week

Recent

Comments

item